सिसवन में दो घटनाएं: जमीन विवाद में चार घायल, बंदर के काटने से तीन जख्मी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार टोला गुदरीहाता गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान नागेंद्र यादव, विनोद यादव, रविंद्र यादव और श्रीकांत यादव के रूप में की गई है, जो सभी स्थानीय निवासी हैं। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी ओर, सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में गुरुवार की दोपहर बंदर के हमले में तीन लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में बंदरों का आतंक पिछले कुछ समय से बढ़ गया है, जिससे लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। घायल व्यक्तियों में श्रीभगवान मांझी, रौशन कुमार और अभितेश यादव शामिल हैं। तीनों को सिसवन रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।