माँझी सीएचसी में सफाई व्यवस्था चरमराई, गंदगी से मरीजों में नाराजगी!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सफाई कर्मियों द्वारा सफाई नहीं किए जाने के कारण पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लग गया। गंदगी देख मरीजों और उनके परिजनों में नाराजगी देखी गई। हालात की जानकारी मिलने पर माँझी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान सीएचसी पहुंचे और स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर क्षोभ जताया। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहित कुमार से इस मामले की शिकायत की।
डॉ. रोहित कुमार ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से तत्काल सफाई व्यवस्था बहाल कराई, जिससे मरीजों को थोड़ी राहत मिली। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सफाई कर्मियों की लगातार अनुपस्थिति की सूचना एक पखवाड़े पहले ही सिविल सर्जन को पत्र भेजकर दी जा चुकी है। इसके अलावा गुरुवार को जिलाधिकारी को भी इस संबंध में आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है।
वहीं सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उनका मानदेय बकाया है, जिसके कारण वे काम से उदासीन हो गए हैं। मानदेय भुगतान की अनिश्चितता के चलते वे नियमित रूप से सफाई कार्य नहीं कर पा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था में आई इस ढिलाई से मरीजों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है।