एटीएम काटकर 6.66 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस!
सारण (बिहार): सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 6 लाख 66 हजार 100 रुपये की चोरी की गई। यह घटना अमनौर बाजार से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एटीएम मशीन में बीती रात घटित हुई। गुरुवार को पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर अमनौर थाना में कांड संख्या 210/25 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी), सारण क्षेत्र छपरा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), सारण ने मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करें और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर मामले का जल्द खुलासा करें।
डीआईजी और एसएसपी ने स्पष्ट किया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की है। सारण पुलिस ने एक बार फिर आश्वस्त किया है कि वह जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।