जनता बाजार थाना क्षेत्र से कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी पुपुन सिंह गिरफ्तार!
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनताबाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता प्राप्त की। थाना क्षेत्र के सेंदुवार गांव निवासी और लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी पुपुन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर जनताबाजार और एकमा थाना में हत्या, लूट, अपहरण, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट तथा SC/ST एक्ट सहित कुल 21 संगीन मामले दर्ज हैं।
जनताबाजार थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पुपुन सिंह के विरुद्ध वर्ष 2007 से लेकर 2023 तक लगातार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं, जिनमें हत्या (IPC 302), अपहरण (364A), डकैती (395), जानलेवा हमला (307), आर्म्स एक्ट, बलवा, आगजनी, चोरी, रंगदारी व धमकी जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ 107 बीएनएसएस के तहत संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीआईजी सारण क्षेत्र एवं एसएसपी सारण ने जनताबाजार थाना पुलिस को इस कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था। गिरफ्तारी के बाद पुपुन सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में जनताबाजार थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने कहा है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।