भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): माँझी थाना पुलिस ने माँझी नया रेलपुल से रामघाट जाने वाली सड़क से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में उतर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह गांव निवासी एक्सप्रेस कुमार का पुत्र डीएम साहब तथा माँझी चट्टी के लाल साहेब साह का पुत्र पिंटू कुमार बताया जाता है।
इस मामले में पुलिस ने कुल पांच तस्करों की पहचान की है।पहचान किये गए शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नया रेल पुल के से राम घाट जाने वाले रास्ते से शराब के तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान विभिन्न तरह के अंग्रेजी शराब बरामद किये गए।बरामद शराब की मात्रा 70 लीटर बतायी जाती है। गिरफ्तार दोनो तस्करों ने शराब से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस नगर पंचायत के चैनपुर के तीन तस्करों की पहचान हुई जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।