वेतन विसंगति समेत दस सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कर्मियों का धरना!
काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, कामकाज प्रभावित!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को प्रखंड कर्मियों ने वेतन विसंगति और अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे।
कर्मियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि बार-बार ज्ञापन देने और आग्रह के बावजूद उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिससे मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने समान कार्य के लिए समान वेतन, पदोन्नति, नियोजन में स्थायित्व, एवं अन्य दस सूत्री मांगों को लेकर सरकार से शीघ्र सकारात्मक पहल की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है, जो उनके मानसिक व पारिवारिक जीवन को प्रभावित कर रहा है।
धरने के कारण प्रखंड कार्यालय का सामान्य कामकाज प्रभावित हुआ, जिससे आम लोगों को जरूरी कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ा।
कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करने को विवश होंगे।