ग्यासपुर पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न!
मतदान केंद्रों पर रही चाक-चौबंद सुरक्षा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति दिखने लगी, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से चली।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस बल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को पहले ही निष्क्रिय कर दिया गया। सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया की निगरानी की और व्यवस्था का जायजा लिया।
अंचलाधिकारी ने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। उन्होंने प्रशासन और मतदान कर्मियों के सहयोग की सराहना की।
मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें मतगणना और परिणाम घोषणा पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि ग्यासपुर पंचायत का नया मुखिया कौन बना।