कटैया में चोरी के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, कीमती सामान भी बरामद
सारण (बिहार): जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटैया गांव में हुई चोरी की एक घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 17 जुलाई की रात की है जब स्थानीय निवासी मुन्ना कुमार साह के घर से चोरों ने आभूषण और मोबाइल समेत कई कीमती सामान चुरा लिया था। घटना के तुरंत बाद सतर्क ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसकी पहचान उसी गांव के कुन्दन कुमार, पिता इन्द्रजीत साह के रूप में की गई।
सूचना मिलते ही जनताबाजार थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। विधिवत तलाशी के दौरान कुन्दन कुमार के पास से चोरी गया सामान बरामद किया गया, जिसमें दो जोड़ा पायल, दो मंगलसूत्र, एक बाली, एक सोने की अंगूठी, चार चांदी की अंगूठियां और दो मोबाइल शामिल हैं। वादी के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना में कांड संख्या 173/25, दिनांक 17.07.2025 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305, 331(ए) और 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त कुन्दन कुमार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वर्ष 2020 में उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत एक गंभीर मामला दर्ज था, वहीं 2024 में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ था। ऐसे में यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण के लिए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी।