सावन में बाबा महेंद्र नाथ धाम पर श्रद्धालुओं के लिए अनोखी सेवा पहल
सिवान (बिहार): सावन महीने के शुभ अवसर पर सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक सराहनीय और अनोखी पहल की गई है। सेपक टकरा एसोसिएशन की अध्यक्ष तनुजा सिंह की अगुवाई में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क जलपान सेवा, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और विश्राम व्यवस्था की गई है, जिससे बाबा भोलेनाथ के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए विकास सिंह ने बताया कि हर वर्ष सावन में महेंद्र नाथ धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भीड़ और गर्मी के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जलपान, दवा और विश्राम की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक हो जाती है। तनुजा सिंह और उनकी टीम द्वारा की गई यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए न सिर्फ राहत देने वाली है, बल्कि पुण्य का कार्य भी बन गई है।
इस पहल को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है और वे इस सेवा का भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं। मंदिर परिसर में हर ओर सेवा शिविर की व्यवस्था ने लोगों को श्रद्धा और सहजता के साथ पूजा-अर्चना में शामिल होने का अवसर दिया है। आयोजकों की मेहनत और सेवा भावना को देखते हुए स्थानीय लोग और श्रद्धालु दोनों ही इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
सावन के शेष दिनों में भी यह सेवा जारी रहेगी और आने वाले वर्षों में इसे और बेहतर तरीके से आयोजित करने की योजना है। तनुजा सिंह और उनकी टीम का यह प्रयास निश्चित रूप से एक मिसाल के रूप में सामने आया है, जो धर्म और सेवा के समन्वय का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।