संगीता चौबे 'पंखुड़ी' बनीं विश्व हिंदी परिषद, कुवैत इकाई की संयोजक
हिंदी भाषा और साहित्य के प्रचार में निभा रही हैं महत्वपूर्ण भूमिका
नई दिल्ली: विश्व हिंदी परिषद ने कुवैत में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को नई दिशा देने के उद्देश्य से श्रीमती संगीता चौबे 'पंखुड़ी' को कुवैत इकाई की संयोजक नियुक्त किया है। परिषद के महासचिव डॉ. विपिन कुमार ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा करते हुए आशा व्यक्त की कि संगीता जी परिषद के मूल उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और हिंदी को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने में अहम योगदान देंगी।
ज्ञात हो कि विश्व हिंदी परिषद भारतीय भाषाओं के माध्यम से हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध एक वैश्विक संस्था है। परिषद के अन्य पदाधिकारियों—डॉ. डीपी मिश्रा, राष्ट्रीय संपर्क समन्वयक डॉ. नंदकिशोर साह, और डॉ. ऋतु शर्मा ननंन पांडे ने भी संगीता जी को इस महत्त्वपूर्ण दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
संगीता चौबे ‘पंखुड़ी’ पिछले कई वर्षों से कुवैत में रहते हुए हिंदी भाषा और साहित्य की सेवा कर रही हैं। उन्होंने ‘अंजुमन ए पंखुड़ी’ साहित्यिक मंच की स्थापना कर हिंदी काव्य मंचन को बढ़ावा दिया है। कोरोना काल में उन्होंने अनेक ऑनलाइन हिंदी कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर साहित्य को वैश्विक स्तर पर पहुँचाया।
उनके दो ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, और उनकी रचनाएं कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं। संगीता जी को कुवैत सहित विभिन्न देशों से कई प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
उनकी इस नियुक्ति पर नीदरलैंड से डॉ. ऋतु शर्मा ननंन पांडे, वर्जीनिया से मंजू श्रीवास्तव, इंदौर से डॉ. सुनीता श्रीवास्तव, कवि राजेंद्र शोत्रिय, कवि मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, यूएई से आशा राठौर सहित अनेक साहित्यकारों एवं हिंदी प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।
विश्व हिंदी परिषद परिवार की ओर से भी उन्हें इस नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं और उनके सृजनात्मक प्रयासों, स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।