सिवान में ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त निरीक्षण!
सिवान (बिहार): भंटापोखर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सिवान एवं पुलिस अधीक्षक सिवान ने संयुक्त रूप से नियमित मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं वेयरहाउस की निगरानी व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सिवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान समेत कई अन्य पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे सुरक्षा मानकों के अनुरूप चौकसी बरतें और सतत निगरानी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि 24×7 निगरानी व्यवस्था में कोई शिथिलता न हो। इसके तहत वेयरहाउस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हर समय सक्रिय रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का अक्षरशः पालन हो और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
इस निरीक्षण का उद्देश्य आगामी चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि जनविश्वास बना रहे।