सिवान में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मिला लोन
सिवान (बिहार): सिवान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सिवान में मंगलवार को मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिले के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सिवान, पुलिस अधीक्षक सिवान, उप विकास आयुक्त, एवं जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से ऋण वितरण किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता जैसी योजनाओं की जानकारी दी। लाभार्थी छात्रों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार जताया और बताया कि इससे उन्हें अपने भविष्य को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सात निश्चय योजना का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना है और सरकार हर जरूरतमंद को इसका लाभ देने के लिए कटिबद्ध है।