सिसवन में नदी डूबने, करंट, मारपीट और सड़क दुर्घटना की अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल!
सभी घायलों का सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया इलाज!
सिवान (बिहार): सिसवन और चैनपुर ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
नदी में डूबा किशोर, अचेत अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल
चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी शत्रुघ्न साह का पुत्र प्रहलाद कुमार दाहा नदी में स्नान के दौरान फिसलकर गहरे पानी में डूबने लगा। स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे बाहर निकाला गया और तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया।
बिजली करंट से महिला झुलसी
स्थानीय गांव में विकास कुमार की पत्नी खुशी कुमारी को उस समय करंट लग गया जब वह घर में पंखा ऑन कर रही थीं। बताया गया कि बोर्ड में करंट आ रहा था जिससे वह उसकी चपेट में आ गईं। परिजनों ने उन्हें सिसवन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हुआ।
मारपीट में बाप-बेटा घायल
चैनपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई जिसमें मदन प्रसाद और उनके पुत्र संदीप कुमार घायल हो गए। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
बाइक दुर्घटनाओं में दो युवक घायल
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घुरघाट गांव निवासी देवेंद्र तिवारी और सरौत गांव निवासी जितेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।स्थानीय प्रशासन और अस्पताल कर्मियों ने सभी मामलों में तत्परता से उपचार किया।

