पीडीएस डीलर प्रशासन और जनता के बीच हैं मजबूत कड़ी: जिलाधिकारी अमन समीर!
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सहयोग की अपील
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमन समीर ने शनिवार को सदर अनुमंडल के जन वितरण प्रणाली (PDS) डीलरों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रशासन और आम जनता के बीच की अहम कड़ी बताया। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में डीलरों से सक्रिय सहयोग की अपील की। यह प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण अभियान कोई नया कार्य नहीं है, यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वर्ष में तीन बार की जाती है। इस बार का पुनरीक्षण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें नामों के सत्यापन के साथ ही पुराने रिकॉर्ड की त्रुटियों को सुधारने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2003 की मतदाता सूची के बाद 20 वर्षों में बड़ी संख्या में नए नाम जुड़े हैं और कई अशुद्धियाँ भी आ चुकी हैं, जिन्हें ठीक करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदाता को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा प्रीफिल्ड गणना फॉर्म दिया जा रहा है, जिसे हस्ताक्षर करके एक प्रमाणपत्र के साथ वापस करना अनिवार्य है।
डीलरों से की यह अपील:
श्री समीर ने डीलरों से कहा, “आपका संपर्क आम लोगों से सीधा है, लगभग 200 परिवारों से आपकी रोज की बातचीत होती है। इस नाते आप प्रशासन की आंख और कान हैं। आप बीएलओ से संपर्क में रहकर मतदाता सूची फॉर्म के वितरण और संग्रहण में मदद करें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रह जाए।”
उल्लेखनीय बातें:
डीलरों को बीएलओ को दैनिक रूप से फॉर्म अपलोड करने हेतु प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई।
2003 की मतदाता सूची की प्रति बीएलओ के पास उपलब्ध है, जिसका उपयोग परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान में किया जा सकता है।
जिनका नाम 2003 की सूची में है, उन्हें अन्य दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। जिलाधिकारी ने डीलरों से आग्रह किया कि वे चार से पांच दिनों के भीतर अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री कमरे आलम को निर्देशित किया कि इसी तरह की कार्यशालाएं अन्य अनुमंडलों में भी आयोजित की जाएं।
कार्यक्रम की शुरुआत उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद इकबाल द्वारा की गई, जिन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की रूपरेखा और आवश्यक कागजातों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीतेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों डीलर उपस्थित थे।