गोधरा तालुका के मुवाड़ा प्राथमिक विद्यालय में "बैगलेस डे" पर छात्रों ने सीखा योग और जाना आयुर्वेद का महत्व
✍️ प्रेरणा बुड़ाकोटी
गोधरा (गुजरात): गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार को "बैगलेस डे" मनाने के निर्देश के तहत गोधरा तालुका के मोदी के मुवाड़ा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चों के लिए एक विशेष और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को गोधरा के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक अस्पताल (पोपटपुरा) का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। वहां विद्यार्थियों को योग शिक्षक प्रकाशभाई द्वारा योगाभ्यास और हल्के व्यायाम की विधियाँ सिखाई गईं, जिससे बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े।
आयुर्वेदिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निकुंज सर, डॉ. जयदीप सर और उनकी टीम ने छात्रों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति, पंचकर्म और प्राकृतिक उपचार विधियों के बारे में सरल भाषा में उपयोगी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछे और डॉक्टरों ने सहजता से उत्तर देते हुए उन्हें प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता समझाई।
विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम "बैगलेस डे" को मनोरंजक, ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक रूप से प्रभावी बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा। इस प्रकार की पहल छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान से इतर जीवन के महत्वपूर्ण विषयों से परिचित कराने में मददगार साबित हो रही है।
विद्यालय परिवार एवं शिक्षा विभाग के इस नवाचार को विद्यार्थियों और अभिभावकों ने खूब सराहा।