करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की पहचान गांव के राम राज पड़ित के पुत्र अभिषेक पड़ित के रूप में हुई है।
घटना उस समय हुई जब अभिषेक गांव में स्थित एक निजी अस्पताल के पास लगे ट्रांसफार्मर के समीप विद्युत तार जोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं एसआई कौशल कुमार अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेजा गया।
पोस्टमार्टम के उपरांत जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोग शोक में डूब गए और पूरा माहौल गमगीन हो गया। अभिषेक के अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी आक्रोशित दिखे और उन्होंने मांग की कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत एवं सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।