माँझी में बालक की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे राजद नेता, हर संभव मदद का दिया आश्वासन!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत अंतर्गत रघुनाथ गिरी के मठिया में बीते दिनों गड्ढे में डूबने से हुई ढाई वर्षीय बालक की मौत के बाद शनिवार को राजद नेता सुधांशु रंजन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
राजद नेता ने बालक की मृत्यु को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मामले को प्रशासन के समक्ष उठाकर पीड़ित परिवार को सरकार से यथोचित आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी वे इस परिवार के सुख-दुख में सहभागी बने रहेंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मनीष कुमार साह का ढाई वर्षीय पुत्र दरवाजे पर खेलते समय घर के पास बने नाले में गिर गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी।
राजद नेता सुधांशु रंजन के साथ मौके पर उमेश गिरी, अभिषेक तिवारी, पिंटू तिवारी, विकास कुमार समेत कई स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद रहे।