माँझी नगर पंचायत की सूरत बदलेगी, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय की अनुशंसा से सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। बिहार विधान परिषद सदस्य इंजीनियर सच्चिदानंद राय द्वारा अनुशंसित ग्यारह सड़कों के निर्माण की योजना से क्षेत्र की दशकों पुरानी समस्याएं दूर होने की उम्मीद बंधी है। श्री राय के प्रतिनिधि प्रभाकर दुबे उर्फ मुन्ना बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में दो करोड़ रुपये की लागत से चार सड़कों का निर्माण कार्य बुडको कंपनी के माध्यम से प्रारंभ हो चुका है।
इन सड़कों के निर्माण से नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7, 8, 9 एवं 10 से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क, जो मांझी ताजपुर पथ को कृषि विज्ञान केंद्र से जोड़ती है, अब मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत विकसित की जा रही है। यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती थी।
श्री दुबे ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में विधान पार्षद की अनुशंसा से शेष सात सड़कों का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा। इन सड़कों के साथ-साथ आवश्यक नालों का भी निर्माण कराया जाएगा ताकि बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सके।
स्थानीय लोगों ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि नगर पंचायत की समग्र छवि में भी सुधार आएगा। विधान पार्षद के इस प्रयास को नगरवासियों द्वारा एक सकारात्मक और दूरदर्शी पहल माना जा रहा है।