माँझी में सड़क किनारे मिला वृद्ध का लावारिस शव, पुलिस ने की शिनाख्त की कोशिश
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी-छपरा मुख्य मार्ग पर मझनपुरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को एक वृद्ध व्यक्ति का लावारिस शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह स्थानीय लोगों की नजर जब सड़क किनारे पड़े एक अज्ञात शव पर पड़ी तो शोर मच गया। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद माँझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की वेशभूषा को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह संभवतः कोई मजदूर हो सकता है। माँझी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि शव की पहचान कराने की प्रक्रिया जारी है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी है ताकि पहचान की जा सके।