सिसवन में दो स्थानों पर मारपीट की घटनाएं, मां-बेटी सहित तीन घायल
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को हुई मारपीट की घटनाओं में एक महिला, एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घटनाएं आपसी विवाद को लेकर हुईं और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।
पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार की है, जहां आपसी विवाद के बाद हुई मारपीट में स्थानीय निवासी संतोष प्रसाद की पत्नी सीता देवी और उनकी पुत्री शिवानी कुमारी घायल हो गईं। दोनों को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य बताई गई।
दूसरी घटना सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव की है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान हुई मारपीट में स्थानीय निवासी सनोज पंडित का पुत्र बंटी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज भी सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
दोनों मामलों में पुलिस को सूचना दे दी गई है और घटना की जांच की जा रही है।