मकेर में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 562 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक नाव जप्त!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग और अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के तहत सारण पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। मकेर थाना क्षेत्र के मुरहिया घाट पर छापेमारी कर 562.56 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक नाव को भी जप्त किया गया है।
यह कार्रवाई सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जो अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन और तस्करी के विरुद्ध चलाया जा रहा है।
23 जुलाई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मकेर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुरहिया घाट पर छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी हुई। पुलिस ने इस मामले में मकेर थाना कांड संख्या-192/25 के तहत बिहार मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
कारोबार में संलिप्त तस्करों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इस पूरी कार्रवाई में मकेर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सारण पुलिस ने पुनः दोहराया है कि वह अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रतिबद्ध है और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।