माँझी में सड़क किनारे सूखे शीशम के पेड़ से हादसे की आशंका, ग्रामीणों द्वारा हटवाने की मांग!
आवेदन देकर किया प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत माँझी - वनवार मुख्य मार्ग पर जलाल बाबा के मजार के समीप टावर मोड़ के पास स्थित वर्षों पुराना सूखा शीशम का पेड़ अब राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए खतरा बन गया है। इस पेड़ की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी गिरकर गंभीर दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। इसके ठीक पास से 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन भी गुजर रही है, जिससे खतरा और अधिक बढ़ गया है।
स्थानीय ग्रामीणों एवं व्यवसायियों ने इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी छपरा एवं माँझी अंचलाधिकारी को संयुक्त रूप से आवेदन देकर शीघ्र उक्त सूखे शीशम पेड़ को काटकर हटवाने की मांग की है। आवेदन देने वालों में श्रीकांत कुमार, सुमिता देवी, प्रीति कुमारी, अरविंद कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग माँझी - वनवार को जोड़ने वाला व्यस्त और प्रमुख मार्ग है, जिससे बड़ी संख्या में वाहन, बाइक व पैदल लोग गुजरते हैं। वहीं पास में बैंक, दुकानें, मकान और प्रसिद्ध जलाल बाबा का मजार भी स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि यह सूखा पेड़ न सिर्फ लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है, बल्कि आसपास की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा सकता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र उक्त पेड़ को हटाकर संभावित हादसे को टालने की दिशा में कार्रवाई की जाए।