अफवाहों से सतर्क रहने की अपील, मोहर्रम को लेकर प्रशासन मुस्तैद!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर माँझी थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पीएसआई प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई। पीएसआई ने कहा कि हमें उस परंपरा को कायम रखना है तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने की बात कही। साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। बैठक में मुखिया मुन्ना साह, हसनुद्दीन खान, सुमन प्रसाद, अख्तर अली, उमाशंकर ओझा, मुल्तान खान, कृष्णा सिंह पहलवान, एकराम खान, डॉक्टर संतोष शाह, बच्चा खान, अमजद खान, धनेश साह, मित्तल सिंह, शिव पुकार साह, हरी निवास गोस्वामी आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।