माँझी: पार्षद प्रतिनिधि ने कहा—लक्ष्य 5000 आवास, आरोप बेबुनियाद!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के 671 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित कर उन्हें पहली किश्त के रूप में एक एक लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है तथा उक्त योजना की दूसरी सूची में कुल एक हजार अतिरिक्त लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए सम्बंधित विभाग के पास भेजा जा चुका है।
इसकी जानकारी देते हुए माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में नगर पंचायत क्षेत्र के कुल पांच हजार लाभार्थियों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है तथा वार्ड पार्षदों के सहयोग से अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे सतत प्रयत्नशील हैं। प्रधान मंत्री आवास योजना में कथित रूप से लूट खसोट एवम अवैध वसूली के आरोपों के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधी अवैध वसूली का मनगढ़ंत आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं तथा योजना में कमीशन खोरी की झूठी अफवाह फैलाकर वास्तविक गरीबों को उनका हक दिलाने में अवरोध उत्पन्न करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास से उनके विरोधी हताश हो गए हैं तथा अपना वोट बैंक खिसकता देखकर विरोधी अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों को विकास का मानक बताते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताया।