नाई समाज की एकता व उन्नयन हेतु कोपा में आयोजित हुआ बैठक, सामाजिक मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा!
सारण (बिहार): जिले के कोपा स्थानीय निवासी आनंदीलाल ठाकुर के आवास पर मंगलवार को नाई समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य समाज में एकता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक उत्थान को लेकर रणनीति तैयार करना था। बैठक की अध्यक्षता आनंदीलाल ठाकुर ने की जबकि कार्यक्रम का समापन नागेंद्र ठाकुर ने किया, जो कर्पूरी ठाकुर विचार मंच सारण के संयोजक भी हैं।
बैठक के दौरान समाज के उत्थान, नई पीढ़ी को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने, तथा समाज की प्रतिष्ठा को बढ़ाने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर संजय ठाकुर, आदित्य ठाकुर, राजू ठाकुर, नीरज ठाकुर, विवेक ठाकुर, राजकिशोर प्रसाद, राजेंद्र ठाकुर, झुनझुन ठाकुर, राहुल ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर और अशोक ठाकुर सहित समाज के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
बैठक में मौजूद लोगों ने यह संकल्प लिया कि समाज की एकता और विकास के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ी को एक सकारात्मक दिशा दी जा सके।