हसनपुरा: मोहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण आयोजन का लिया संकल्प!
सिवान (बिहार): मोहर्रम पर्व को लेकर हसनपुर प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष ने की, जबकि इसमें अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी मोहर्रम पर्व के अवसर पर शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे को बनाए रखने पर जोर दिया गया। साथ ही पर्व के दौरान जुलूस मार्ग, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना अध्यक्ष ने उपस्थित सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।
अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। बीडीओ ने कहा कि मोहर्रम एक धार्मिक आस्था का पर्व है और इसे शांतिपूर्ण व गरिमामय वातावरण में मनाया जाना चाहिए।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने आपसी समन्वय से पर्व को सफल बनाने और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।