माँझी में ट्रैक्टर की बैट्री चोरी, पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को दबोचा!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: सोमवार की रात माँझी थाना क्षेत्र के सन्यासी बाजार से एक ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने के मामला प्रकाश में आया हैं।
माँझी थाना मे दिए गए आवेदन मे थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी स्व रामपुकार यादव के पुत्र नितेश कुमार ने बताया है कि उनके ट्रैक्टर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैट्री चोरी कर ली गयी है। घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया की आवेदक के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी। जांच मे शक के आधार पर नन्दपुर अपने ससुराल मे रह रहे गोपालगंज जिला के पिपरा गाँव निवासी राजा साईं पिता हुसैन साईं को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ की गयी तो उसने बैट्री चोरी की बात कबूल कर ली, जिसके बाद घटनास्थल से महज दो सौ मीटर की दुरी से चोरी गई बैट्री को बरामद कर लिया गया, जिसके बाद आवश्यक पूछताछ कर गिरफ्तार अभियुक्त को छपरा जेल भेज दिया गया।