सिसवन बीडीओ ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण, बीएलओ को दिए आवश्यक निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कई पंचायतों का दौरा कर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने घुरघाट, चैनपुर मुबारकपुर एवं रामपुर पंचायत में बीएलओ के द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार से संबंधित कार्यों को पूरी गंभीरता से करें। उन्होंने एनेक्सचर C फॉर्म को सही तरीके से भरवाने और दस्तावेजों का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।
बीडीओ ने कहा कि मतदाता सूची का सटीक और अद्यतन रहना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मूलभूत आवश्यकता है। अगर सूची अद्यतन नहीं होगी तो योग्य मतदाता मतदान से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बीएलओ से आमजन को जागरूक कर आवश्यक सहयोग लेने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने आम लोगों से भी बात की और उनसे प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और अपात्र नामों को समय रहते हटाया जा सके।
बीडीओ ने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को त्रुटिरहित बना दिया जाए ताकि मतदान प्रक्रिया सुगम और निष्पक्ष हो सके।