महाराष्ट्र में काम के दौरान करंट लगने से सारण के युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम!
शहापुर/ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर तालुका स्थित लाहे गांव में सोमवार (1 जुलाई 2025) को एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवक की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सारण (बिहार) के दिघवाड़ा थाना क्षेत्र के दिघवाड़ा गांव निवासी नायक शाह के 26 वर्षीय पुत्र गोलु साह के रूप में हुई है।
गोलु अपने छोटे भाई रितिक शाह के साथ टेचल्स इंजीनियर सर्व्हिस प्रा. लि. नामक कंपनी में वेल्डर के रूप में कार्यरत था और वहीँ हरिराज अपार्टमेंट, आसनगांव में रह रहा था। सोमवार को वह हमेशा की तरह सुबह कंपनी पहुंचा और काम शुरू किया। शाम करीब 6:30 बजे वेल्डिंग के दौरान अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।
साथी कर्मचारियों और इंजीनियर अमरीत श्रीवास्तव ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी और घायल गोलु को कंपनी की गाड़ी से शहापुर के प्रणव हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे आसनगांव के क्रिस्टल केयर हॉस्पिटल और फिर सरकारी उपजिला अस्पताल शहापुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रात 8:22 बजे उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना कंपनी के अकाउंटेंट चिन्मय द्वारा परिजनों को दी गई, जिसके बाद छोटा भाई रितिक नायक शहापुर अस्पताल पहुंचा। रितिक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गोलु की मौत से परिवार पर गहरा आघात लगा है, लेकिन उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही शहापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोलु की मौत से गांव में भी शोक की लहर है। वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था और एक जिम्मेदार बेटे एवं भाई के रूप में जाना जाता था।