सिसवन व चैनपुर थाना पुलिस की कार्रवाई, शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिवान जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर सिसवन और चैनपुर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाई है। इस क्रम में दो अलग-अलग मामलों में शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
चैनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगई गांव निवासी नीतीश कुमार को शराब के नशे में पकड़ा। गश्ती दल द्वारा संदेह के आधार पर जांच की गई, जिसमें आरोपी के शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
वहीं, सिसवन थाना पुलिस ने कचनार गांव निवासी भूषण सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब पीने व इसके सेवन करने वालों में हड़कंप मचा है। थाना पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाती रहेगी।