सिसवन: चैनपुर थाना पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान पिपरा गांव निवासी श्रीनिवास सिंह और मनन सिंह के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पूर्व से ही फरार चल रहे थे और न्यायालय से उनके विरुद्ध वारंट निर्गत था। गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्ती का संदेश गया है। चैनपुर थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार चल रहे अन्य वारंटियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।