मेंहदार में श्रावणी मेले की तैयारी जोरों पर, 11 जुलाई से शुरू होगा आयोजन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर, मेंहदार में आगामी 11 जुलाई से आरंभ होने वाले श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। बुधवार को सीवान सदर के अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने मंदिर परिसर में पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों, पुजारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति अरघा के माध्यम से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। मंदिर और मेला परिसर में बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके। नियंत्रण कक्ष में साउंड सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा और सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत कर निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को मंदिर परिसर के पास स्थित शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। चलंत शौचालयों की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि वाहनों की प्रवेश पर रोक लगाने हेतु मेला क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती मेले, मंदिर और सरोवर घाटों पर की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महाजाल, लाइफ जैकेट और नाव की भी व्यवस्था रहेगी।
बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार, एमओ विनीत कुमार, मधुनिधि मधुकर, पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रशासन की इस सक्रियता से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष का श्रावणी मेला श्रद्धा, सुरक्षा और सुव्यवस्था का आदर्श उदाहरण बनेगा।