अनूठी पहल: समाहरणालय परिसर में स्थापित हुआ 'वाल ऑफ डेमोक्रेसी', डीएम अमन समीर ने किया लोकार्पण!
सारण (बिहार): लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने की दिशा में सारण जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने समाहरणालय परिसर में 'वाल ऑफ डेमोक्रेसी' का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। यह पहल निर्वाचन आयोग के स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना है।
डीएम अमन समीर ने बताया कि यह 'वाल ऑफ डेमोक्रेसी' आम नागरिकों के लिए चुनाव संबंधी सूचना का एक सशक्त माध्यम बनेगा। यहां से कोई भी व्यक्ति यह जान सकता है कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम कैसे खोजें, गणना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें, एवं सही दस्तावेज़ों के साथ फॉर्म कैसे अपलोड किया जाए। यह पहल हर मतदाता को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक कदम है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने खुद किया क्यूआर कोड स्कैन
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं जागरूकता फ्लैक्स पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन कर यह जांचा कि कैसे कोई मतदाता सीधे चुनाव आयोग के पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। उन्होंने मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल को निर्देश दिया कि ऐसे फ्लैक्स और बैनर सभी अनुमंडलों और प्रखंड कार्यालयों में ईआरओ और एईआरओ के माध्यम से लगाए जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी सरलता से मिल सके।
इस अवसर को जिले में मतदाता सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह पहल काफी सराही जा रही है।