सिसवन: सीआरसीसी की बैठक कर बीडीओ ने मतदाता सूची अद्यतन कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में संकुल संसाधन समन्वयकों (सीआरसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करना था।
बैठक में बीडीओ ने सभी संकुल समन्वयकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधन से संबंधित कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि प्रपत्रों को सही ढंग से भरकर समय पर अपलोड किया जाए ताकि किसी भी तरह की त्रुटि न हो।
बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है, जिससे आम जनता को अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी सीआरसीसी से यह भी कहा कि वे आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करें।
बैठक में हरेंद्र यादव, संजय सिंह, विनय तिवारी सहित अन्य संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। सभी को यह निर्देश भी दिया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों में कोई लापरवाही न बरती जाए।
बीडीओ ने उम्मीद जताई कि सभी संकुल समन्वयक टीम भावना से कार्य करते हुए इस अभियान को सफल बनाएंगे और क्षेत्र में मतदाता जागरूकता बढ़ाने में भी सहयोग करेंगे।