राजनीतिक जनसंपर्क का नया अवसर बना मतदाता पुनरीक्षण अभियान
मतदाता पुनरीक्षण अभियान हर मतदाता तक पहुँचने का सुनहरा अवसर : पूर्व विधायक मनजीत सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जदयू द्वारा मढ़ौरा में आयोजित एक दिवसीय बैठक में राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मनजीत सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान बिहार के हर मतदाता तक पहुँचने और संपर्क स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 की नियुक्ति कर उनके माध्यम से हर मतदाता के घर तक पहुँचना आवश्यक है। खासकर उन मतदाताओं पर विशेष ध्यान देना है जो खेतों में कार्यरत हैं या वर्तमान में राज्य से बाहर रह रहे हैं।
पूर्व विधायक ने आठ जुलाई को आयोजित मतदाता पुनरीक्षण जन जागरूकता साइकिल रैली की सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह रैली जनसंपर्क और जागरूकता का प्रभावी माध्यम बनी।
जिला संगठन प्रभारी रणविजय कुमार ने बताया कि जदयू का लक्ष्य है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 25 जुलाई से पहले 20 जुलाई तक पुनरीक्षण अभियान को पूर्ण कर लिया जाए। इसके लिए पूर्व विधायक मनजीत सिंह को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी योग्य मतदाता नामांकन से वंचित न रहे और मतदाता सूची में किसी भी अवैध नाम का सम्मिलन न हो, यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह ने की, मंच संचालन जिला महासचिव इंजीनियर प्रभास शंकर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नगरा प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया।
बैठक में विधानसभा प्रभारी संजय गिरी, बीरेंद्र गिरी, जयप्रकाश महतो, रियाजउद्दीन मंसूरी, कुसुम देवी, रेणु सिंह, अमरेंद्र सिंह, सुनील सिंह कश्यप, रजनी देवी, सुरेश भगत, रामबाबू सिंह, वसीम अकरम, साहेब राय, साजिद आलम सोनू, लालमुनि देवी, अशरफ अली, सुमात्रा देवी और साबिर खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।