नरसिंहपुर में अपराध नियंत्रण को लेकर डीआईजी डी. कल्याण चक्रवर्ती ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीओपी, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ रक्षित निरीक्षक एवं विभिन्न शाखा प्रभारी शामिल हुए।
डीआईजी ने जिले में लंबित हत्या, चोरी और नाबालिग बालक-बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा की और उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही अवैध शराब का परिवहन, बिक्री, नशीले पदार्थों का व्यापार, सट्टा, जुआ और अन्य माफिया गतिविधियों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाए। डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के गुंडा, बदमाश और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ समय पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
समीक्षा बैठक में डीआईजी ने यह भी कहा कि अपराध की प्रभावी पतासाजी, उत्कृष्ट विवेचना और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। ऐसे प्रकरणों में विवेचकों के लिए प्रशस्तिपत्र (साइटेशन) तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाए, जिससे उन्हें पुरस्कृत किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता और पारदर्शिता से जनता का विश्वास कायम रहेगा और क्षेत्र में शांति बनी रहेगी।