बैंक सीएसपी में दिन दहाड़े लूट, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने किया निरीक्षण!
सारण (बिहार): मकेर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, एनएच-722 के किनारे स्थित इस सीएसपी में लगभग 11:40 बजे तीन अज्ञात अपराधी पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर केंद्र से 62 हजार रुपये लूट लिए। लूट के बाद अपराधी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, अंचल पुलिस निरीक्षक मढ़ौरा और मकेर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मकेर थाना में इस संबंध में कांड संख्या 180/25 दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम हर पहलू की गहराई से जांच में जुट गई है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं तकनीकी टीम भी घटना के सुराग एकत्र करने में लगी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लूट की गई राशि की बरामदगी के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल इलाके की विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।