“नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस ने चलाया वृहद जन-जागरूकता कार्यक्रम
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: मध्यप्रदेश पुलिस के निर्देशानुसार जिले में “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा 15 दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शैक्षणिक संस्थान, साप्ताहिक बाजार और सार्वजनिक स्थल प्रमुख रूप से शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों, युवाओं, शिक्षकों और आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना है। अभियान की शुरुआत से ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता रैलियों, वीडीयो फिल्मों, गोष्ठियों और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना कोतवाली नरसिंहपुर ने शासकीय उत्कृष्ट हाई स्कूल में, गाडरवारा थाना ने बीटीआई स्कूल, ग्राम बोहानी और बसुरिया में, चीचली थाना ने ग्राम सूखाखैरी, स्टेशनगंज थाना ने केन्द्रीय विद्यालय, भैसा गांव में, तेन्दूखेडा थाना ने सर्वोदय स्कूल, पलोहा थाना ने ग्राम भटेरा, गोटेगांव थाना ने पीएम राइस स्कूल, करेली थाना ने ग्राम करेली, सुआतला थाना ने ग्राम लोलरी के आदर्श ज्ञान ज्योति स्कूल, मुंगवानी थाना ने ग्राम मुंगवानी, ठेमी थाना ने ग्राम करकबेल, सांईखेडा थाना ने सीएम राइस स्कूल और डोंगरगांव थाना ने ग्राम कल्याणपुर के शासकीय स्कूल में इस अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
इन कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी से अपील की गई कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।
पुलिस की इस पहल को समाज के विभिन्न वर्गों से सराहना मिल रही है और जनमानस में नशा मुक्त समाज की ओर सकारात्मक बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं।