लायंस क्लब ने छपरा में “चुप्पी तोड़ो, खुल कर पूछो, खुल के जानो” कार्यक्रम का किया आयोजन!
सारण (बिहार): लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा किशोरियों के लिए मासिक धर्म जागरूकता अभियान “चुप्पी तोड़ो, खुल कर पूछो, खुल के जानो” के तहत शहर के सेंट जोसफ स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन बनाए रखने के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा सिंह ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, तनाव प्रबंधन और सामान्य देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि इन दिनों शरीर और मन में होने वाले बदलाव को लेकर खुलकर बात करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि "अभी भी समाज में मासिक धर्म को लेकर एक अजीब सी झिझक और शर्म बनी हुई है, जिसे हमें बातचीत के माध्यम से तोड़ना होगा।"
कार्यक्रम में लायंस क्लब के सचिव मनीष कुमार ने बताया कि यह लायंस क्लब छपरा टाउन का सिग्नेचर प्रोजेक्ट है, जिसे लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल प्रदीप खेतान के दिशा-निर्देश में मिशन शक्ति अभियान के तहत छपरा के कई अन्य स्कूलों में भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत सैनिटरी पैड का वितरण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य रौशनी राय, लायंस लियो क्लब की लक्ष्मी सिंह, लायंस क्लब अध्यक्ष अभिषेक किशोर, गोविंद सोनी, कुंवर जायसवाल, चंदन सिंह, अली अहमद, लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लियो सचिव उज्ज्वल मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। छात्राओं को सैनिटरी पैड्स भी वितरित किए गए।
स्कूल की प्राचार्य रौशनी राय ने क्लब और उपस्थित डॉक्टर का आभार जताते हुए कहा कि “इस तरह के कार्यक्रम आज के समय में बेहद जरूरी हैं, इससे न सिर्फ लड़कियों को जानकारी मिलती है बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलती है।”
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। लायंस क्लब द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल था, बल्कि सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने का सार्थक प्रयास भी।