सावन की शिवरात्रि पर बाबा महेंद्रनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब!
सिवान (बिहार): सावन महीने की शिवरात्रि पर सिसवन प्रखंड स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम सहित क्षेत्र के अन्य छोटे-बड़े शिवालयों में श्रद्धा और आस्था की अभूतपूर्व छटा देखने को मिली। मंगलवार को तड़के से ही श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचने लगे और पूरे दिन मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा।
बाबा महेंद्रनाथ धाम में इस अवसर पर लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने विधिवत जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बलिया, बिहार के बक्सर, गोपालगंज, छपरा, सिवान सहित दूर-दराज के इलाकों से जल लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे और पारंपरिक विधियों से पूजा-अर्चना की।
श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, पुष्प, धतूरा, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। पूरा परिसर भक्तों की भीड़ से दिनभर गुलजार रहा।
शिवरात्रि के मद्देनजर मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पूरे दिन मौके पर मुस्तैद रही। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पीने के पानी, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई थी।
स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और श्रद्धालुओं की व्यवस्था में सहयोग से महाशिवरात्रि का यह पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।