सिवान: सांप काटने और मारपीट की तीन अलग-अलग घटनाओं में नौ लोग घायल
सिवान (बिहार): सिवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ लोग घायल हो गए। इनमें एक मामला सांप काटने का, जबकि दो घटनाएं मारपीट से जुड़ी हैं।
पहली घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लोहबरा गांव की है, जहां सांप काटने से एक युवक अचेत हो गया। युवक की पहचान स्वामीनाथ गिरी के पुत्र विवेक कुमार गिरी के रूप में हुई है। उसे तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया।
दूसरी घटना सिसवन थाना क्षेत्र के शुभंकर छपरा गांव की है। यहां आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कामेश्वर सिंह के पुत्र रोहित कुमार सिंह के रूप में हुई है। उसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
तीसरी घटना सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवां गांव की है, जहां पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गए। घायलों में अमरेन्द्र सिंह, अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, रवि कुमार, राजकुमारी देवी, बीरू कुमार और मीरा देवी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।।पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुट गई है।