माँझी में मासूम की नाले में डूबकर मौत, गांव में छाया मातम!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। बुधवार को स्थानीय निवासी मनीष कुमार साह का ढाई वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार साह नाले में डूब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मासूम आर्यन अपने घर के पास ही खेल रहा था, इसी दौरान वह अचानक पास के नाले में जा गिरा और देखते ही देखते पानी में डूब गया। जब काफी देर तक वह दरवाजे पर नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच किसी ने बच्चे को नाले में गिरा हुआ देखा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
परिजन आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकालकर माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी इस दुखद हादसे से गमगीन हैं।