जमीन विवाद में दो सगे भाइयों की पिटाई, अस्पताल में भर्ती!
सिसवन के रामगढ़ गांव की घटना, पुलिस को दी गई सूचना
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में दो सगे भाई घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान स्थानीय निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र सुशील कुमार प्रसाद एवं सुनील कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया।
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। चैनपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

