विद्यालय में छात्र के पास पिस्तौल की अफवाह, जांच में निकला लाइटर
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन गांव स्थित उच्च विद्यालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक शिक्षक ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी कि एक छात्र के पास पिस्तौल है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय पहुंची और छात्र की तलाशी ली। जांच के दौरान छात्र के पास से जो वस्तु बरामद हुई, वह कोई पिस्तौल नहीं बल्कि एक लाइटर निकला, जो देखने में पिस्तौल की तरह प्रतीत हो रहा था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन और संबंधित छात्र से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि छात्र ने उक्त लाइटर मनोरंजन या दिखावे के उद्देश्य से अपने पास रखा था। फिलहाल पुलिस ने छात्र और उसके अभिभावकों को समझाते हुए आगे सतर्क रहने की हिदायत दी है। घटना के बाद विद्यालय में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा, लेकिन स्थिति सामान्य हो गई।