आपसी विवाद में मारपीट: 4 लोग घायल, अस्पताल में कराया गया इलाज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर और चांदपुर गांवों में हुए दो अलग-अलग घटनाओं में कुल चार लोग घायल हो गए। पहली घटना ग्यासपुर गांव की है, जहां आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार की मां-बेटी सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी दिनेश चौधरी की पत्नी तारा देवी, पुत्री निभा कुमारी और अमृता कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी है।
वहीं दूसरी घटना चांदपुर गांव की है, जहां आपसी विवाद में एक युवती ने स्वयं को चाकू मारकर घायल कर लिया। घायल युवती की पहचान गणेश चौधरी की पुत्री मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है। उसे भी सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।