गांजा तस्करी के खिलाफ सारण पुलिस की कार्रवाई, 3.844 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
सारण (बिहार): मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 3.844 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परसौना गांव में दो व्यक्ति अपने घर पर गांजा रखकर उसकी बिक्री कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष परसा के नेतृत्व में छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और भारी मात्रा में गांजा जब्त किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सिपाही कुमार राय (पिता- जगरनाथ राय, निवासी- परसौना, थाना- परसा) और सुनील कुमार (पिता- चन्देश्वर राय, निवासी- सबलपुर, थाना- सोनपुर) के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 (बी)(ii) के तहत परसा थाना कांड संख्या 232/25 दर्ज किया है।
बरामदगी में कुल 3.844 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अवैध बाजार में अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
इस कार्रवाई में परसा थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सारण पुलिस ने इस कार्रवाई को सक्रिय पुलिसिंग का हिस्सा बताते हुए कहा है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।