सावन महोत्सव के साथ वृक्षारोपण: राष्ट्रीय महिला जागृति मंच और ह्यूमन राइट्स सेल नागपुर की अभिनव पहल!
नागपुर (महाराष्ट्र): राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नागपुर एवं ह्यूमन राइट्स सेल नागपुर शाखा ने संयुक्त रूप से सावन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। 18 जुलाई 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में मेहर कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें कनेर, चंपा, पारिजात, गुड़हल और नाग चंपा जैसे सुंदर और लाभकारी पौधों को लगाया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य प्रेरणा मंच की संस्थापक एवं चेयरपर्सन अंबिका शर्मा और ह्यूमन राइट्स सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि जी रहीं, जिनके नेतृत्व में यह पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। वृक्षारोपण के साथ-साथ सावन के माहौल को जीवंत बनाते हुए भजन, गीत और नृत्य का भी आयोजन किया गया। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम में मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा पांडे, रेखा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ममता शर्मा और ह्यूमन राइट्स सेल की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट श्रद्धा शुक्ला, प्रदेश सचिव गिन्नी सिन्हा, सुजाता दुबे, कोपल एवं प्रितिका शर्मा समेत कई सदस्याएं शामिल हुईं।
मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनका पालन-पोषण भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता और महिला सशक्तिकरण का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।