जनता सेल्फ स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी के छह माह पूरे, संचालक फैजान आलम ने विद्यार्थियों से साझा किया भविष्य का विजन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के नरपलिया बाजार स्थित जनता सेल्फ स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी के सफल संचालन के छह माह पूरे होने पर एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लाइब्रेरी संचालक फैजान आलम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रहित उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी को शुरू करने का उद्देश्य था — ग्रामीण परिवेश में भी विद्यार्थियों को शांत, आधुनिक और संसाधनयुक्त अध्ययन माहौल देना, और इस दिशा में यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।
फैजान आलम ने कहा कि छह महीने के दौरान यहाँ के विद्यार्थियों ने प्रखंड ही नहीं, जिला स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने सभी गार्जियन का भी आभार जताया जिन्होंने बच्चों को इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ा। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में मेधावी विद्यार्थियों को नियमित रूप से सम्मानित किया जाता है, जिससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहे।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि लाइब्रेरी के एक वर्ष पूरे होने पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। फैजान आलम ने कहा कि वह एक विजन और मिशन के साथ कार्य कर रहे हैं और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस डिजिटल लाइब्रेरी को और बेहतर बनाना ही उनका सपना है।
इस अवसर पर छात्रों में भी उत्साह देखा गया और उन्होंने लाइब्रेरी द्वारा मिल रही सुविधाओं की सराहना की। स्थानीय स्तर पर यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में उभर रही है।