मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी ने दी विकास की सौगात, ₹7200 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
///जगत दर्शन न्यूज
मोतिहारी (बिहार ): पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक मोतिहारी की धरती आज एक बार फिर विकास की गवाह बनी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां ₹7200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नया बिहार बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चार नई "अमृत भारत" ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही दरभंगा से नरकटियागंज और थलवाड़ा तक रेल नेटवर्क के दोहरीकरण की भी नींव रखी गई। सड़क क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-319 और NH-922 के चौड़ीकरण का कार्य प्रमुख है।
मोदी ने डिजिटल और ग्रामीण विकास को लेकर भी कई योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें दरभंगा में STPI सुविधा और पटना में स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर प्रमुख हैं। मत्स्य पालन, ग्रामीण रोजगार और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।
सभा में मौजूद लाखों लोगों के बीच प्रधानमंत्री ने “बनायेंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA सरकार” का नारा दिया और पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बिहार को योजनाओं से वंचित रखा गया था, लेकिन अब विकास की गंगा बह रही है।
प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य एनडीए नेताओं की उपस्थिति भी चर्चा में रही। मुख्यमंत्री ने भी इस मौके पर बिहार के लोगों को शुभकामनाएं दीं और केंद्र की मदद से राज्य में हो रहे तेज़ विकास की सराहना की।
यह आयोजन सिर्फ उद्घाटन और शिलान्यास का मंच नहीं था, बल्कि यह बिहार की बदलती तस्वीर और बढ़ती आकांक्षाओं का भी प्रतीक बना, जहां अब विकास सिर्फ वादे नहीं, धरातल पर उतरता हुआ नजर आ रहा है।