कोपा थाना क्षेत्र में दहेज हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर भेजा जेल!
सारण (बिहार): कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाड़ी गांव में दहेज के लिए प्रताड़ना के बाद एक महिला की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को मिली सूचना के आधार पर कोपा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में कोपा थाना कांड संख्या-168/25, दिनांक 04.07.2025, धारा 80 (2), बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू कुमार बैठा, पिता गौतम बैठा, निवासी-रेवाड़ी, थाना-कोपा, जिला-सारण के रूप में हुई है। मृतका की पहचान अभी पुलिस ने औपचारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन वह आरोपी की पत्नी बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष की अगुआई में कोपा थाना पुलिस टीम ने घटना के बाद तत्काल गांव में छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले में सख्ती बरती जा रही है और आगे की जांच जारी है।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि दहेज प्रताड़ना या घरेलू हिंसा की कोई जानकारी हो, तो बिना संकोच स्थानीय थाना को सूचित करें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।